मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनिता ममगाईं का संकल्प है कि आगामी तीन वर्षों में नगर निगम ऋषिकेश को उत्तराखंड के आदर्श नगर निकाय की श्रेणी में लाना है।
इसी कड़ी में चर्चा ऋषिकेश की मुहिम शुरू की गयी है, जिससे जनता की विकास में भागीदारी बढ़ायी जा सके।
निगम प्रशासन की ओर से चर्चा ऋषिकेश की वेेबसाइट www.charcharishikeshki.com के माध्यम से जनता से शहर हित के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं।
अगर शहर के विकास के लिए आपके पास कोई सुझाव या विज़न है तो आप इस मुहिम से जुड़ सकते हैं।
आपको इस वेबसाइट में दिए गए फार्म को भरकर अपना सुझाव भेजना होगा।
उत्कृष्ट सुझावों को आगामी बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव के रूप में रखने का प्रयास किया जाएगा।
सुझाव के सकारात्मक नतीजे आने पर सुझावकर्ता को शहर के पार्षदों व जनता के बीच में मेयर द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।